डॉक्टर महेश शर्मा ने ली सांसद पद की शपथ, जनता का सवाल, क्या इस बार इन बड़ी समस्याओं से जनता को छुटकारा दिला पाएंगे तीसरी बार के सांसद
नोएडा : गौतमबुद्धनगर के सांसद पद की मंगलवार को डॉक्टर महेश शर्मा ने शपथ ली। सांसद पद की शपथ लेने के बाद अब जनता ये सवाल पूछ रही है कि क्या इस बार समस्या से छुटकारा दिला पाएंगे या पिछले दस साल की तरह इस बार भी सांसद समस्याओं से निजात नहीं दिला पाएंगे ?
गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा ने मंगलवार को सांसद पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद अब अगले पांच साल के लिए सांसद पर ज़िम्मेदारियाँ बढ़ गयी हैं। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर की जनता ने डॉक्टर महेश शर्मा को सर्वाधिक मतों से जिताकर सांसद बनाया है। चार जून को रिजल्ट आने के बाद सांसद महेश शर्मा अभी तक पब्लिक से दूर ही रहे है। सिकंदराबाद, जेवर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोई भी जनता दरबार सांसद ने नहीं लगाया है। सांसद और उनकी टीम किसी भी बड़ी समस्या का समाधान कराने में कामयाब नहीं हो पाए है।
नोएडा में पानी की बड़ी समस्या
नोएडा में शुद्ध पानी पीने के लिए लोग तरस रहे है। महेश शर्मा दस साल से सांसद है लेकिन उनके कार्यकाल में ये समस्या भी दूर नहीं हो सकी है। लाखों लोग शुद्ध पानी पीने के लिए कराड़ों रुपए महीना खर्च करते है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में परिवहन की बड़ी समस्या
ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सर्वाधिक मतों से डॉक्टर महेश शर्मा को हर बार मत मिले है, लेकिन हर बार यहाँ की जनता को ठगा गया है। पिछले दस वर्ष में सांसद महेश शर्मा ने परिवहन की समस्या को दूर करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो की बड़ी ज़रूरत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो की बड़ी मांग है। दस वर्ष में नोएडा एक्सटेंशन तक कोई मेट्रो नहीं पहुंची है। मेट्रो की सुविधा नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी होती है।
ग्रामीण इलाकों में सांसद सेवक कार्यालय नहीं
गौतमबुद्धनगर लोकसभा की सीमा बुलंदशहर जिले से मिलती है। ग्रामीण इलाकों के लोग सांसद महेश शर्मा से अपनी शिकायत का निवारण नहीं करा पाते है, क्योंकि सांसद का कोई सेवक कार्यालय ग्रामीण इलाकों में नहीं है। इसके अतिरिक्त जो प्रतिनिधि सांसद के उपलब्ध है, जनता की उन तक पहुंच नहीं है।
आवारा कुत्तों से निजात
सोसाइटी में आवारा कुत्तों द्वारा काटने की घटनाएं बढ़ी है। पिछले दस वर्ष से जनता आवारा कुत्तों को सोसाइटी से हटाने की मांग कर रही है, लेकिन किसी भी समस्या का निदान सांसद ने पिछले दस वर्ष में नहीं किया है।
कोई टोल फ्री नंबर नहीं
गौतमबुद्धनगर की जनता की समस्या राम भरोसे है। सांसद से किसी भी समस्या या शिकायत करने के लिए कोई टोल फ्री नंबर या कॉल सेंटर नहीं है। गौतमबुद्धनगर में लाखों लोग बाहर के आते है और लोगों को रोजाना समस्याएं होती है लेकिन किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता है। ऐसे में सांसद ने कोई टोल फ्री नंबर भी सार्वजनिक नहीं कर रखा है।