‘न्यू नोएडा’ प्रोजेक्ट के लिए 80 गांवों में ड्रोन सर्वे का फैसला, 10 दिन में मांगी गई रिपोर्ट !

नोएडा : नोएडा प्राधिकरण अब ‘न्यू नोएडा’ नाम से एक नए शहर को बसाने की तैयारी में जुट गया है। यह आधुनिक शहर उत्तर प्रदेश के दादरी-नोएडा-गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (DNGIR) के अंतर्गत विकसित किया जाएगा।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
करीब 209.11 वर्ग किलोमीटर (20911.29 हेक्टेयर) में फैली इस मेगा परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्राधिकरण का लक्ष्य है कि यह नया शहर भविष्य की औद्योगिक और आवासीय जरूरतों को पूरा कर सके।
कुल 80 गांवों में ड्रोन सर्वे कराया जाएगा
नोएडा प्राधिकरण द्वारा विकसित किए जा रहे ‘न्यू नोएडा’ शहर की योजना के तहत गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिले के कुल 80 गांवों में ड्रोन सर्वे कराया जाएगा।
इसके लिए चुनी गई एजेंसी को 10 दिनों के भीतर सर्वे से जुड़ी पूरी रिपोर्ट और प्रेजेंटेशन (PPT) तैयार कर प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम के समक्ष पेश करनी होगी।
सर्वे से मिलेगी अवैध निर्माणों की सटीक जानकारी
ड्रोन सर्वे के जरिए जुटाए गए डेटा को अक्टूबर 2024 की सैटेलाइट इमेज से मिलाया जाएगा। इस तुलना से यह स्पष्ट हो जाएगा कि कहां-कहां अवैध निर्माण किए गए हैं।
ऐसे निर्माणों की पहचान होते ही संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी और अवैध ढांचों को गिराया जाएगा। साथ ही, सर्वे के जरिए जमीन के सटीक उपयोग, सीमा और अतिक्रमण की स्थिति की भी जांच होगी।