ड्रग्स रैकेट का खुलासाः पुलिस ने 25 लाख की ड्रग पकड़ी, तीन लोग गिरफ्तार, इनमें एक महिला भी शामिल
ड्रग रैकेट में शामिल तीन लोग फरार, पुलिस तलाश में जुटी, जो महिला पकड़ी गई है वह आईटी इंजीनियर बताई गई है
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद् नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-तीन की पुलिस ने विदेशी ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफास कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 25 लाख रुपये कीमत की 289 MDMA नशीली गोली सिंथेटिक (ड्रग्स)बरामद हुई है। इनका उपयोग अवैध रूप से आयोजित रैव पार्टियों में किया जाता है। इसके सेवन से व्यक्ति नशे का आदी तो बनता ही है, अधिक सेवन से मौत भी हो सकती है। इस गिरोह के तीन सदस्य पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। वे फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें एक महिला भी है। महिला आईटी इंजीनियर बताई जा रही है।
पुलकित की निशादेही पर और दो लोग हुए गिरफ्तार
यहां सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ने आज सोमवार को एचपी पेट्रोल पम्प के पास से पुलकित कपूर निवासी सी-1208 आम्रपाली जोडेक सेक्टर 120 थाना सैक्टर 113 गौतमबुद्धनगर, मूल निवासी ग्राम अतरौली थाना अतरौली जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलकित की निशादेही पर अभिषेक चौहान निवासी गली नंबर एक ग्राम ममूरा सेक्टर 67 थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर और पूजा गुप्ता निवासी डी 187 सेक्टर 61 नोएडा को मकान डी 187 सेक्टर 61 के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ थाना फेस 3 पर धारा 8/22 (सी) , व 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
किस आरोप में किए गए गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए तीनों आरोपी अपने साथियों सूर्यांश, प्रणय और दिदिप्य के साथ मिलकर MDMA नशीली गोली (विदेशी ड्रग्स) नाजायज सिंथेटिक ड्रग्स को खरीदने और बेचने के धंधे में लिप्त थे। ये लोग दिदिप्य से ड्रग्स खऱीदते थे और उसे बेच देते थे। इनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स की गोलियां बरामद हुई हैं। गोलियों की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गई है।
विद्यार्थी, युवा होते थे इनके शिकार
उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए लोगों के शिकार शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, विभिन्न आफिसों में काम करने वाले युवक और युवती शिकार होते थे। ये लोग इनके बीच चुपके से ड्रग्स को बेचकर उन्हें नशे का लती बना देते थे।
उन्होंने बताया कि अवैध ड्रग्स के धंधे में जिन तीन लोगों के लिप्त होने और इन्हें सप्लाई करने के बारे में जानकारी मिली है उनमें सूर्यांश, दिदिप्य और प्रणय फरार हो गए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।