ग्रेटर नोएडा

प्राधिकरण की लापरवाही से तालाब में डूबने वाले बच्चे का मिला शव, परिवार में कोहराम लील गई

ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तालाब में डूबे बच्चे का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया ।
गुरुवार शाम पैर फिसलने के कारण छात्र तालाब में डूबा गया था । देर रात एनडीआरफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया था ।

लंबी मशक्कत के बाद शव की बरामद हुआ । ग्रामीणों ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है । प्राधिकरण द्वारा तालाब का सौंदर्यकरण का काम चल रहा है । पर ठेकेदारों ने चारों तरफ बाउंड्री नहीं की । जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा हुआ । अब ग्रामीणों में भारी आक्रोश है । ख़बर लिखने तक स्थानीय पुलिस और आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close