मेरठ की घटना पर पुलिस अधीक्षक का आया बयान : बोले- कथा सामान्य रूप से चल रही है, भगदड़ की खबर गलत
Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर 4 में हो रही महा शिवपुराण कथा के दौरान एंट्री गेट पर अचानक भगदड़ मचने की खबर पर पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस अधीक्षक अपराध का बयान सामने आया है। बता दें उन्होंने इस भगडदड़ की खबर को गलत बताा है औऱ कहा कि कथा सामान्य रूप से चल रही है।
वायरल हुई थी भगदड़ की खबर
बता दें मेरठ में परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर 4 में हो रही महा शिवपुराण कथा के दौरान एंट्री गेट पर अचानक भगदड़ मचने की खबर काफी वायरल हो रही थी। इसके साथ ही वीडियो भी सामने आई थी। जिसमें लोग एक-दूसरे पर गिरते -पड़ते नजर आ रहे थे। यह भी बताया जा रहा था कि कुछ महिलाएं और बच्चे घायल हो गए है।
हाथरस में हुई थी इसी तरह की घटना
बता दें खबर फैलने के बाद इसकी तुलना हाथरस घटना से की जा रही थी। जहां भोले बाबा उर्फ नारायण साकार के सत्संग में भगदड़ मच गई थी। तब 121 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।