उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

इकोटेक पुलिस को मिली कामयाबी : टोपी गैंग के दो सदस्य पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, बंद घरों को बनाते थे निशाना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत नेटवर्क) : इकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद टोपी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लूट और डकैती की कई घटनाओं का खुलासा किया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इनके छह अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। गिरोह के सदस्य बंद मकानों की रेकी के लिए रेहड़ी लगाते थे या कैब से चलते थे।
मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में लगी गोली
डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने इकोटेक थर्ड में प्रेस कांफ्रेंस करके गिरोह का खुलासा किया। पकड़े गए बदमाशों के नाम गोलू उर्फ दिलशाद और आमिर हैं। दोनों को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। उनके पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त कार और बाइक बरामद की है। साथ ही दो तौले सोना और 37 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है।
पांच सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाली
कुलेशरा में एक दुग्ध कारोबारी के घर में इस गिरोह ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनकी तलाश के लिए लगभग पांच सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला था। गिरोह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दस टीमें लगी थीं। डीसीपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य टोपी और चप्पल पहनकर बंद पड़े घरों को अपना निशाना बनाते थे। वारदात को अंजाम देने से पहले गिरोह के सदस्य रेकी करते थे। रेकी के लिए यह संबंधित क्षेत्र में रेहड़ी लगाते या कैब का इस्तेमाल करते थे।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश
डीसीपी अवस्थी के अनुसार, टोपी गैंग आठ से दस लोगों को संगठित गिरोह है। पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। इनकी निशानदेही पर पुलिस फरार बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Mukesh Pandit

Related Articles

Back to top button
Close