नुक्कड़ नाटक के जरिये बाल श्रम रोकने की कवायद
मॉल ऑफ इंडिया में चलाया गया जागरूकता अभियान, लोगों को जागरूक करने की कोशिश
नोएडा। श्रम विभाग ने नुक्कड़ नाटक के जरिये बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता फैलाने की कोशिश की। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर मॉल ऑफ इंडिया में जागरूकता अभियान चलाया गया। एनजीओ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
उत्तर प्रदेश में बाल श्रम पर रोक लगाने के उद्देश्य से श्रम विभाग ने प्रदेश भर में अभियान चलाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को गौतमबुद्ध नगर के मॉल ऑफ इंडिया में जागरूकता एवं नुक्कड़ नाटक हुआ। यह नुक्कड़ नाटक एनजीओ (SADRAG) के सहयोग से कराया गया। कार्यक्रम का संचालन एनजीओ की प्रमुख माला भंडारी ने किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई लिखाई एवं उनके पालन पोषण के संबंध में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य यह था कि सरकार के कार्यक्रमों का लाभ उठाकर बच्चे पढ़ाई की ओर अग्रसर हो सकें।
इस अवसर पर एएलसी नोयडा सुभाष यादव एवं संराधन एवं श्रम प्रर्वतन अधिकारी नोयडा डा0 संजय कुमार लाल, पुलिस उप निरीक्षक आनंद कुमार, चाइल्ड लाइन की उन्नति, ऋषभ उपस्थित रहे।