crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

यह कैसा इलाजः नशे के लती को इलाज के बजाय डंडे से पीटकर कर दी हत्या

पीड़ित की मौत के बाद भाग गया था आरोपी, पुलिस ने दो दिन बाद किया गिरफ्तार, डंडा भी कर लिया बरामद

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 113 नोएडा की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती पीड़ित की इलाज करने के बजाय उसे डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घर वालों को नशा मुक्ति केन्द्र ने भ्रामक सूचना दी। घर वालों को शक होने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में मामले का खुलासा हो गया।

कौन है हत्या का आरोपी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज शनिवार को थाना सेक्टर-113 नोएडा की पुलिस ने नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती व्यक्ति को डंडे से पीटकर हत्या करने के आरोप में पवन कुमार को गिरफ्तार किया है। वह ग्राम रामपुर पावटी थाना जानी मेरठ का निवासी है। उसे सेक्टर-79 नोएडा से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त किए गए डंडे को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

क्या है मामला

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल शुक्रवार को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 113 पुलिस को सूचना दी कि उनके भाई इन्द्रजीत सिंह को नशे की लत के कारण विश्राम फाउण्डेशन नशा मुक्ति केन्द्र एसके-95 सेक्टर-112 नोएडा में भर्ती कराया गया था। 9 मार्च को उन्हें नशा मुक्ति केन्द्र से फोन कर बताया गया कि उनके भाई को मिर्गी का दौरा पडा है। इससे वे बेहोश हो गए हैं। इसके कुछ देर बाद ही बताया गया कि उनकी मृत्यु हो गई है। इनके भाई के शव को नशा मुक्ति केन्द्र के कर्मियों ने एम्बुलेंस से उनके घर दिल्ली भिजवा दिया था। बाद में भाई के शव को उठाते समय देखा कि उनके सर में गहरी चोट के कारण खून बह रहा था। इससे उन्हें शक हुआ कि नशा मुक्ति केन्द्र में मारपीट कर हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर पुलिस थाने में भादवि की धारा 302 के तहत संचालक विश्राम फाउण्डेशन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। बाद में पुलिस जांच में सारा मामला खुल गया। आरोपी के खिलाफ मेरठ जिले के थाना जानी, थाना कंकड़ खेड़ा में भी मारपीट, जान से मारने की कोशिश सहित विभिन्न गंभीर आपराधिक धाराओं में मामले दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close