दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग ने ली तलाशी, तमिलनाडु के नीलगिरी जा रहे थे प्रचार में 

दिल्ली न्यूज : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तमिलनाडु में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सोमवार को तलाशी ली। राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने राज्य के नीलगिरी में चेक किया है। तलाशी के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आयोग के अधिकारी हेलीकॉप्टर के लैंड होते कुछ देर बाद पहुंच हाते और उससे राहुल गांधी बाहर निकलते हुए दिखाई देते हैं।

दरअसल, राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के प्रचार को लेकर तमिलनाडु से केरल निकलना था। वह चार दिनों तक पार्टी के लिए प्रचार करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्सस के मुताबिक, चुनाव आयोग के उड़न दस्ते के अधिकारियों ने सोमवार को तमिलनाडु के नीलगिरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर की जांच की। पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर के नीलगिरी में उतरने के बाद उड़नदस्ते के अधिकारियों ने तलाशी ली ।

राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र, केरल के वायनाड जा रहे थे, जहां उनकी कई प्रचार गतिविधियां हैं, जिनमें सार्वजनिक बैठकें भी शामिल हैं। राहुल गांधी लगातार कार्यकाल की तलाश में वायनाड से 26 अप्रैल का लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी कोझिकोड में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मंगलवार (16 अप्रैल, 2024) को को वायनाड का दौरा करेंगे। गुरुवार को कन्नूर, पलक्कड़ और कोट्टायम में प्रचार करेंगे। वह त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलाप्पुझा का भी दौरा करेंगे

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close