उत्तर प्रदेशनोएडामुजफ्फरनगरराजनीतिलखनऊ

उप्र में चुनाव आयोग ने अचानक मतदान की तारीख बदली, अब 13 की बजाय 20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

दिल्ली (federal bharat news) : भारत निर्वाचन आयोग ने अचानक से उप्र में उप चुनाव की तारीख बदल दी है। अब 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को यूपी की 9 विधान सभा सीटों पर वोटिंग होगी। मतदान की तिथि अचानक तब बदली गई जब नामांकन की प्रक्रिया काफी पहले पूर्ण हो चुकी है।


चुनाव की सभी तैयारियां थीं पूरी
नामांकन प्रक्रिया के बाद इतने बड़े पैमाने पर मतदान की तिथि बदलने का चलन नहीं रहा है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने तैयारी भी लगभग पूरी कर ली थी। नेताओं के प्रचार कार्यक्रम के बीच आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव करके इसे अब 20 नवंबर कर दिया है। इस तरह प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए पूरे एक सप्ताह का और समय मिल गया है।
प्रचार काफी तेजी पकड़ चुका था
उप्र में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार काफी गति पकड़ चुका था। प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत इसमें झोंक रखी थी। अचानक कार्यक्रम बदले जाने से राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी भौचक्क हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close