×
ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा के सेक्टर-74 में निर्माणाधीन लोट्स ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में भीषण आग, जिंदा जल गया इलेक्ट्रीशियन

नोएडा(Federal Bharat news): थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोट्स ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में इलेक्ट्रीशियन की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से पूरा बैंक्वेट हाल जलकर राख हो गया।

आग बुझाने में दमकल की 15 गाड़ियां लगीं
 जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में तड़के लगभग 3.30 बजे अचानक आग भड़क गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, सीएफओ गौतमबुद्धनगर व अन्य अधिकारी पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों द्वारा आग को बुझाया गया है। बड़ा बैंक्वेट हॉल होने के कारण आग को बुझाने में काफी समय लगा है। इस दौरान आग में फंसकर एक परमिंदर नामक इलेक्ट्रीशियन की मौके पर ही मौत हो गई।
कई घंटे तक चला रेस्क्यू
नोएडा जोन के पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने बताया कि सेक्टर 74 में निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में ऱात्रि को चौथे पहर 3:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। 3:40 बजे दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने में काफी समय लगा। रेस्क्यू ऑपरेशन कई घंटे तक चला। इस घटना में परमिंदर नामक एक इलेक्ट्रीशियन की जलने से मृत्यु हो गई है। ऑपरेशन जारी है।’
गांव की आबादी में बन बैंक्वेट हॉल खतरा
बड़े सेक्टरों के पास गांव की आबादी में बने अवैध बैंक्वेट हॉल में सुरक्षा के पुख्ता और नियमानुसार इंतजाम नहीं होने से आग आदि की घटनाओं के दौरान जानमाल की अधिक क्षति होने का खतरा बना रहता है। बताया जाता है कि सेक्टर75, सेक्टर 74 व 77 में गांव की आबादी वाले क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन करके कई बैंक्वेट हॉल बन गए हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close