Noida : कोर्ट से एल्विश यादव को लगा बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत, दोस्तों के साथ भेजा गया जेल
नोएडा : फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से झटका मिला है। बुधवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेशी पर आए एल्विश यादव को जमानत नहीं मिल सकी। जिसके बाद उनके दोनों दोस्तों को भी जेल भेज दिया गया है।
रेव पार्टियों में सांपों के जहर की तस्करी मामले में एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में इस मामले की सुनवाई एसीजेएम कोर्ट में चल रही है। इस मामले में अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट जयहिंद कुमार सुनवाई कर रहे हैं। पेशी के दौरान बुधवार को एल्विश यादव को सुबह कोर्ट लाया गया। अभी उसे कोर्ट से राहत नहीं मिली है और उसकी जमानत पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाद एल्विश यादव को कोर्ट ने जेल भेज दिया।
वहीं, नोएडा पुलिस ने उसके दो साथी विनय और ईश्वर को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। उन्हें भी जेल भेज दिया गया है। बता दें कि, सांपों के जहर की तस्करी के मामले में यू—ट्यूबर एल्विश यादव नोएडा की लुक्सर जेल में बंद है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एल्विश यादव फिलाहल नोएडा की लुक्सर जेल की हाई सिक्यूरिटी बैरक में बंद है।
पिछले साल 3 नवंबर को, यादव और पांच अन्य पर सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में डब्ल्यूपीए और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत नोएडा में पार्टी के मौज-मस्ती करने वालों को कथित तौर पर मनोरंजक उपयोग के लिए सांप के जहर की आपूर्ति करने का मामला दर्ज किया गया था।