×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

रोजगार मेला नौ मई को, आईटीआई पास अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी

दो सौ लोग किए जाएंगे भर्ती, आवश्यक कागजात साथ लाना होगा

 

नोएडा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा में 9 मई को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में मैसर्स स्पेक्ट्रम टैलेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा द्वारा 200 आईटीआई पास अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएंगी।

यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी संग प्रिय आनंद ने बृहस्पतिवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि मैसर्स स्पेक्ट्रम टैलेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोएडा से प्राप्त रिक्तियों के अनुसार 9 मई  को सुबह 10:00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निठारी सेक्टर 31 नोएडा में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में 200 आईटीआई पास अभ्यार्थियों की आवश्यकता है, जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा रोजगार मेले में सिर्फ आईटीआई पास अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अतः पात्र इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के साथ आयोजित होने वाले रोजगार मेले में निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंच कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं सकते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close