Incounter: चैन स्नैचरों से पुलिस की मुठभेड़ एक घायल, दूसरा फरार
कुख्यात चैन स्नैचर है मेरठ का निवासी, एनसीआर में घटना को अंजाम देता था, फरार स्नैचर को दबोचने की पुलिस कर रही कोशिश
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 113 की पुलिस और दो चैन स्नैचरों में मुठभेड़ हो गई। इसमें एक स्नैचर घायल हो गया और दूसरा भाग गया। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कांबिंग भी की लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। उसे दबोचने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
पर्थला डूब क्षेत्र में हुई मुठभेड़
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना सेक्टर 113 पुलिस और चैन स्नेचरों के बीच पर्थला डूब क्षेत्र की ओर एफएनजी कट के पास मुठभेड़ हो गई। इसमें कथित चैन स्नेचर यामीन निवासी लिसाडी गेट मेरठ पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया। यहां पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में कांबिंग की लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका।
बिसरख व गाजियाबाद में दिया स्नैचिंग को अंजाम
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी 9 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के बिसरख और गाजियाबाद में महिलाओं से चैन लूट लिया था। 11 सितंबर की दोपहर में सोरखा रेड लाइट पर केले खरीद रही महिला से भी मोटर साइकिल पर अपने साथी के साथ सवार होकर चैन छीन लिया था। गिरफ्तार बदमाश का साथी मौके से भाग गया है जिसकी तलाशी में कांबिंग की गई। फिलहाल वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
दो दर्जन से अधिक मुकदमें
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश यामीन के विरूद्ध राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न जिलों में दो दर्जन से अधिक लूट के मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस इसके अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी जुटा रही है।