×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

मुठभेड़ः इंजीनियर के लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, एक को लगी गोली, दो भाग गए

नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित एरिक्शन कंपनी में इंजीनियर खाना लेने सेक्टर-76 के मार्केट में गए थे तभी बदमाशों ने उन्हें लूट लिया

नोएडा। दो दिन पूर्व थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 76 के मार्केट में एक इंजीनियर को लूटने वालों और पुलिस के बीच आज रविवार को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शेष दो उसके साथी भाग गए। मुठभेड़ स्थल पर किंकर के पेड़ो की घनी झाड़ियां में उनके छिपने की संभावना है। पुलिस कांबिंग में जुटी हुई थी।

क्या है मामला

नोएडा से सेक्टर 63 स्थित एरिक्शन कंपनी में इंजीनियर अनुभव मित्तल 30 जून की देर रात करीब दस बजे खाना लेने अपनी क्रेटा कार से सेक्टर 76 नोएडा मार्केट में गए थे। वे अपनी कार हुंडई क्रेटा को सड़क किनारे खड़ी कर सामान लेकर वापस आए तो बदमाशों द्वारा उन्हें कार में दबोचकर उनकी सोने की चैन, अंगूठी, पर्स, रुपये, मोबाइल फोन और क्रेटा कार को लूट ली थी। किसी तरह वे पुलिस थाने पहुंचे और अपने साथ घटी वारदात की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने भादवि की धारा 392 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया था। पुलिस की मेहनत रंग लाई और आज रविवार को लूटी गई कार सहित का बदमाशों का पता चल गया।

कौन हैं इंजीनियर को लूटने वाले

पुलिस ने लूट के आरोपियों की पहचान नवीन निवासी जाटो पट्टी कस्बा और थाना भोजीपुरा जिला बरेली,  ओमेंद्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम थाना हलिया तहसील लालगंज जिला मिर्जापुर और शिवेंद्र सिंह निवासी ग्राम कोनियापुर खुर्द थाना सुहागी जिला रीवा मध्य प्रदेश के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि लूटी गई क्रेटा कार की बदमाशों ने दोनों नंबर प्लेट हटा दी थी।

बदमाश को खुद को घिरता देख भागने लगे  

बदमाशों के बारे में लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना से पता लगते ही पुलिस ने आरोपियों का पीछाकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने कार को वेद वन सेक्टर 78 के सामने से खुद को पुलिस से घिरा देखकर सेक्टर 79 नोएडा के कच्चे रास्ते पर कार को भगाया। इस दौरान कार गड्ढे में फंस गई। तब तीनों बदमाश कार से उतरकर अपने पास मौजूद अवैध असलाहों से पुलिस पर फायर करते हुए भागे। पुलिस के घेराबंदी कर गिरफ्तार करने के दौरान फायरिंग में आरोपी नवीन के बाएं पैर में गोली लग गई। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा, कारतूस, कारतूस का खोखा और लूटी गई क्रेटा कार मिली। नवीन के दोनों साथी आसपास कींकर की घनी झाड़िया होने के कारण मौके का फायदा उठाकर भाग गए। उनकी पुलिस कॉम्बिंग कर रही थी। घायल नवीन को उपचार के लिए पुलिस ने अपनी हिरासत में जिला अस्पताल भेजा है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close