दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण शिविर लगेगा
सात मई को जेवर और नौ मई को विकास खंड दादरी आयोजित होंगे शिविर
नोएडा। दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण वितरण एवं उपकरण के लिए नये आवेदन पत्र प्राप्त करने के उद्देश्य से 7 मई को विकासखंड जेवर तथा 9 मई को विकासखंड दादरी में होगा शिविर लगाए जाएंगे। यह जानकारी गौतम बुद्ध नगर के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लवेश कुमार सिसौदिया ने यहां दी।
उन्होंने बताया कि पात्र दिव्यांगजनों के बीच आवश्यक उपकरणों को बांटने और नये आवेदन पत्रों को प्राप्त किए जाने के उद्देश्य से 7 मई को विकासखंड जेवर परिसर तथा 9 मई को विकासखंड दादरी परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे से शाम तीन बजे तक शिविर का लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लगने वाले शिविर का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजन को अपने साथ दो फोटो, अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 56460) गरीबी रेखा के नीचे की हो, (आय प्रमाण पत्र सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान का मान्य होगा) तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। इसलिए पात्र दिव्यांगजन आयोजित होने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं।