बरतें सावधानीः नौकरी पर रखते समय अभ्यर्थी के बारे में भली-भांति जांच लें
कंपनी का कर्मचारी निकला चोर, पुलिस ने उसके साथियों किया गिरफ्तार, चोरी के माल बरामद, कर्मचारी फरार
नोएडा। यदि आप की कोई कंपनी है और उसके लिए आप कर्मचारी रखते हैं तो उसके बारे में भली-भांति जांच कर लें। पता नहीं उसकी नीयत कब खराब हो जाए और कंपनी को धोखा दे दे। थाना सेक्टर 63 नोएडा की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी ही कंपनी में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी कर ली। कर्मचारी तो फिलहाल फरार हो गया है लेकिन उसके दोनों साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी किया गया काफी माल भी बरामद हो गया है।
क्या है मामला
नोएडा सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में स्थित कंपनी आरके फैशन के प्रबंधन ने थाने में शनिवार क रिपोर्ट लिखाई कि उसकी कम्पनी में काम करने वाले संतोष कुमार ने ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कंपनी की 24 सिलाई मशीन सहित अन्य सामान चुरा लिया है। पुलिस ने इस सूचना पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस कार्य में पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी लगा दिया। पुलिस की तत्परता रंग लाई और चोरी के 24 घंटे के अन्दर ही चोरी का पर्दाफाश कर संतोष के साथियों को गिरफ्तार कर उनके से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया।
कहां के रहने वाले हैं चोरी करने के आरोपी
पुलिस ने जिन लोगों को कंपनी में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है उनमें संजीव कुमार मूल निवासी ग्राम हजरतपुर पोस्ट पैथन थाना कायमगंज जिला फर्रूखाबाद बताया गया है। वह वर्तमान में चेतराम हास्पिटल के पास गौरव शर्मा के मकान चोटपुर कालोनी थाना सेक्टर 63 नोएडा में किराये के मकान में रहता था। उसके साथी की पहचान भगत सिंह निवासी राधा कृष्ण मन्दिर के पास चोटपुर सोमबाजार बहलोलपुर गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई है। कंपनी का कर्मचारी संतोष कुमार फरार हो गया है। वह अगीओन, जिला भोजपुर बिहार का निवासी है।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
पुलिस ने इनके पास से 14 सिलाई मशीन पार्ट जिनमें 14 पैर दान, 14 धागा पैर स्टैण्ड, 14 टंकी, 14 लकडी के फटटे, 14 टोकरी और 14 हेड बरामद किए हैं।