×
उत्तर प्रदेशलखनऊ

सुविधाः महिलाओं को छोटे उद्योग स्थापित करने पर मिलेगी  रियायत

उत्तर प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देना राज्य सरकार शीर्ष प्राथमिकता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 80 लाख करोड़ रुपये  (एक ट्रिलियन यूएस डॉलर) का आकार देने की मुहिम में जुटी योगी सरकार ने औद्योगिक निवेश में बढ़ावा देना अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया है। इसके लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश में अबतक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट समिट अगले वर्ष आयोजित करने का फैसला किया है। इस आयोजन के पहले औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योग, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रानिक्स, फूडप्रोसेसिंग, पर्यटन सहित कई नीतियों में संशोधन किया जाएगा।

महिलाओं को मिलेगी ज्य़ादा रियायत

इसी क्रम में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग (एमएसएमई) लगाने के लिए उद्यमियों को सरकार विशेष राहत देने जा रही है। इसके तहत एमएसएमई सेक्टर में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को रियायत दी जाएगी। महिला उद्यमियों को इसमें ज्यादा रियायत दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा तैयार की जा रही नई एमएसएमई नीति में महिला उद्यमियों को खास तवज्जो दिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है।

महिला को उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीद पर नहीं देना होगा स्टांप शुल्क

इसके तहत उद्यमियों को अपना उद्योग लगाने के लिए पूर्वांचल और बुंदेलखंड में निवेश करने पर 100 प्रतिशत, मध्य उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में केवल 50 प्रतिशत छूट) में स्टांप शुल्क में 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वही महिला उद्यमियों उत्तर प्रदेश में कहीं भी उद्योग लगाने पर जमीन खरीद पर स्टांप शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इस नीति के तहत उद्यमियों को बुंदेलखंड व पूर्वांचल में सूक्ष्म उद्योग लगाने पर 25 प्रतिशत, लघु उद्योग लगाने पर 20 प्रतिशत व मध्यम उद्योग लगाने पर 15 प्रतिशत कैपिटल सब्सिडी मिलेगी। मध्य उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह सब्सिडी क्रमश: 20 प्रतिशत,15 प्रतिशत और 10 प्रतिशत होगी।

महिला उद्यमियों को अतिरिक्त सब्सिडी

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी,एसटी) और महिला उद्यमियों को दो प्रतिशत की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। उद्यम लगाने वाले सभी उद्यमियों के लिए इस सहायता की अधिकतम सीमा पांच करोड़ रुपये ही होगी। यहीं नहीं योगी सरकार उद्योग लगाने के लिए कर्ज लेने पर लगने वाले उद्यमियों को ब्याज पर पांच साल तक ब्याज उपादान भी देगी। बुंदेलखंड और पूर्वांचल में सूक्ष्म उद्योग के लिए यह ब्याज उपादान छह प्रतिशत व लघु व मध्यम उद्योग के लिए पांच- पांच प्रतिशत होगा।

छोटे कारोबारियों की ताकत बना एमएसएमई

गौरतलब है कि एमएसएमई सेक्टर यूपी में छोटे कारोबारियों की ताकत बन गया। इसकी वजह योगी सरकार द्वारा इस सेक्टर को दी गई तवज्जो है। इसके तहत योगी सरकार के पहले कार्यकाल में करीब एक करोड़ लोगों को 2.50 लाख करोड़ रुपये का मिला ऋण मिला। इस ऋण के वजह से इस सेक्टर में लोगों को रोजगार मिला। इसका संज्ञान लेते हुए योगी सरकार ने इस सेक्टर में अधिक निवेश लाने के लिए तैयार की जा रही नई एमएसएमई नीति में तमाम रियायत देने की सोची हैं। और पहली बार इस सेक्टर में महिलाओं को भी उद्योग लगाने के लिए रियायत देने की पहल की जा रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close