×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

किसान दिवसः अपनी समस्याओं का समाधान कराने कल कलक्ट्रेट पहुंचे किसान

बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया जाएगा किसान दिवस, होगा समस्याओं का समाधान

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले किसानों को अपनी समस्याओं का समाधान कराना हो तो वे कल बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में पहुंचे। यहां कल जिला प्रशासन किसान दिवस मनाएगा। इसके तहत प्रशासनिक अधिकारी उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान करेंगे।यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के उप कृषि निदेशक ने मंगलवार को यहां दी। उन्होंने जिले कि किसानों से कहा कि उनकी खेती से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए हर महीने के तीसरे बुधवार को जिला मुख्यालय के निकट किसान दिवस का आयोजन का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले के क्रम में कल बुधवार 17 मई  को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया है।

दोपहर एक बजे से आए किसान

उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट के सभागार में दोपहर एक बजे से कृषक किसान दिवस में आ सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे अपने-अपने गांव की समस्याओं को भी उठा सकते हैं। किसान दिवस के दौरान उठाई गई समस्याओं के समाधान की पूरी कोशिश रहेगी। इस किसान दिवस के दौरान किसानों को अपनी उपज को बढ़ाने के उपाय भी बताए जाएंगे।

डीएम करेंगे अध्यक्षता

उन्होंने बताया कि किसान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा करेंगे। इस कार्यक्रम में जिले में विकसित की जा रही तकनीकी व उन्नतशील प्रक्रियाओं की भी जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ ही इस पर भी जोर दिया जाएगा कि किसानों को जागरूक किया जा सके कि वे प्रयोग की जाने वाली खाद की मात्रा, उनको उपलब्ध कराए गए स्वॉयल हेल्थ कार्ड के निष्कर्षो के आधार पर हो। कृषकों की सहायता के लिए किसान दिवस में कृषि क्षेत्र से जुड़े विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे। इनमें सिचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुड़े विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन आदि विभागों के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधि भी होंगे। इस संबंध में अधिक विस्तृत जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक रीना नन्दा के मोबाइल नंबर 9310274651 पर किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close