×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

जीबीयू को जमीन देने वाले किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा , विधायक धीरेंद्र सिंह और किसानों ने सीईओ के साथ की बैठक

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय को जमीन देने वाले 28 किसानों को जल्द 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा मिल सकता है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की अगुवाई में सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के साथ इन किसानों की बैठक हुई। विधायक ने किसानों की मांगों से सीईओ को अवगत कराया। सीईओ ने किसानों की मांग पर सहमति जताते हुए 64 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा दिलाने पर निर्णय जल्द लेने का आश्वासन दिया। इस आशय का प्रस्ताव ही बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। बोर्ड से अप्रूवल मिलते ही किसानों को अतिरिक्त मुआवजा वितरित किया जाएगा।
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। किसानों के सभी हक दिलाये जाएंगे। इसके साथ ही विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बैठक में किसानों के आबादी की बैकलीज और शिफ्टिंग के प्रकरणों को भी शीघ्र निस्तारित करने को कहा है। सीईओ ने बताया कि आबादी की बैकलीज के लिए आबादी व्यवस्थापन के लिए बनी समिति ग्रामवाइज सुनवाई कर रही है, जबकि शिफ्टिंग के प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए शासन स्तर पर सकारात्मक निर्णय शीघ्र होने की उम्मीद है। इस बैठक में प्राधिकरण के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव और हिमांशु वर्मा सहित कई गांवों के किसान रामसिंह नागर, शशांक सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विनोद भाटी, प्रेमसिंह भाटी, वीरू सिंह, इन्द्रेश शर्मा, विनोद भाटी, लाला भाटी, उदयवीर मास्टर जी व सतपाल सिंह भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close