नए साल पर किसानों को मिलेगा तोहफा : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी 825 प्लॉटों का करेगी आवंटन, मांगे होंगी पूरी
Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में लंबे समय से किसानों की लंबित मांगों को अब नए साल में एक -एक कर पूरा किया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर के किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को किसानों द्वारा फिर प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद 7 जनवरी की तारीख तय की गई। बता दें 7 जनवरी 2025 को किसानों की एक बैठक जिला प्रशासन के अधिकारियों, कमिश्नर, और तीनों प्राधिकरण के सीईओ के साथ होगी, जिसमें किसानों के सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी 825 प्लॉटों का करेगी आवंटन
किसानों की मांगों को पूरा करने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कदम बढ़ाएं और इस कड़ी में किसानों को 825 प्लॉटों का आवंटन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ रवि कुमार एनजी ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। हम किसानों का हक देने को तैयार है। हमारे पास कुल 825 प्लॉट तैयार हैं, जिसका आवंटन हम जनवरी के पहले सप्ताह में किसानों को कर देंगे। मुख्यमंत्री जी का भी आदेश है, हम उसका पालन करेंगे।
इन दस गांवों में है 825 प्लॉट
जानकारी के मुताबिक लगभग 8 -10 गांवों में 825 प्लॉट तैयार हैं, जिसका आवंटन लॉटरी के माध्यम से किसानों को दिया जाएगा। इन गांवों में सिरसा, पतवाड़ी, तुस्याना, सैनी जैसे गांव शामिल है, जहां किसानों को प्लॉट दिया जाएगा।
ये हैं गौतमबुद्ध नगर के किसानों की मांग
बता दें गौतमबुद्ध नगर में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों की ये मांग है कि प्राधिकरण के द्वारा उन्हें 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% आवासीय भूखंड और 2013 भूमि बिल अधिग्रहण लागू किया जाए। वहीं जेल में बंद किसानों को रिहाई की भी मांग की।
सीएम योगी ने की थी हाई लेवल बैठक
बता दें रविवार 29 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग में गौतम बुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण के सीईओ के साथ बैठक की। सीएम ने दो टूक कहा कि जिले में किसी भी किसान के साथ समस्या नहीं होनी चाहिए। किसानों के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीनों प्राधिकरण के लिए यह नियम लागू है। किसानों के को लेकर अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो इसकी फाइल लखनऊ भेजी जाए।