डरः जदयू नेता के बेटे के एक अपहरणकर्ता ने किया आत्मसमर्पण, दो पहले ही गिरफ्तार
अन्य दो फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश, संभावित स्थानों पर मारे जा रहे छापे
ग्रेटर नोएडा। बिहार के बांका जिले के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व जिला अध्यक्ष मिनहाज खान के बेटे दिलबर खान के अपहरण के एक अन्य आरोपी ने मंगलवार को पुलिस थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। वह पुलिस मुठभेड़ में घायल अपने साथी के अंजाम से भयभीत है। उसे आशंका थी कि पुलिस कहीं उसके साथ भी यही रवैया ने अपनाए।
पांच लाख की फिरौती मांगी थी
थाना बीटा-2 की पुलिस ने बताया कि जदयू के नेता मिनहाज खान के बेटे दिलबर खान और उसके एक अन्य साथी के अपहरण के आरोप में सोमवार को पुलिस मुठभेड़ के बाद अय्यूब को घायल अवस्था में और राशिद को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके तीन अन्य साथी फरार हो गए थे। दिलबर खान और उसके साथी को छोड़ने की एवज में पांच लाख रूपये फिरौती की मांग की गई थी।
इमरान ने किया आत्म समर्पण
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जहां आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था वहीं तीन अन्य फरार हो गए थे। मंगलवार जिस आरोपी ने पुलिस के सामाने आत्म समर्पण किया है उसका नाम इमरान बताया गया है। इमरान ग्राम जलपुरा हल्द्वानी थाना ईकोटेक- 3 गौतमबुद्धनगर का निवासी है। वह खुद चलकर थाने के बाहर आया और आत्मसमर्पण कर दिया।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि रविवार 21 अगस्त की शाम करीब पांच बजे अय्यूब, राशिद, पीरू, इमरान और एक अन्य अपने साथी के साथ मिलकर परीचौक से जदयू के नेता दिलबर और उसके दोस्त परवेज को कार में जबरन बिठाकर अपहरण कर लिया था। इसमें आरोपियों को चूहडपुर अंडर पास के पास से सोमवार को फिरौती की डमी रकम देते समय दौरान पुलिस मुठभेड में राशिद और अय्यूब को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें अय्यूब मुठभेड में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था। इमरान, पीरू और एक अन्य मौके से भाग गए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी।