crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

हादसे को दावतः छुट्टा व आवारा जानवरों से कई सोसायटियों के लोग परेशान

एस सिटी के गेट नंबर दो पर लगा रहता है जमावाड़ा, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से निजाद दिलाने की मांग

ग्रेटर नोएडा। एस सिटी सहित इसके आसपास की सोसायटियों के निवासी इन दिनों छुट्टा और आवारा जानवरों से परेशान हैं। आए दिन ये जानवर लोगों के लिए हादसे का कारण बनते हैं। हालांकि इस क्षेत्र से स्थानीय पुलिस थानों और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के कर्मचारी और अधिकारी गुजरते रहते हैं लेकिन इन छुट्टा और आवारा जानवरों से लोगों को निजाद दिलाने की किसी को नहीं सूझी है।

यमदूत बने छुट्टा जानवर

ये छुट्टा व आवारा जानवर लोगों के लिए यमदूत बने हुए हैं। सेक्टर एक स्थित एस सिटी सोसायटी के गेट नंबर दो और इसके आसपास  छुट्टा पशुओं और आवारा जानवरों का जमघट लगा रहता है। यहां कूड़े और खाद्य पदार्थों के चक्कर में वे आपस में लड़ते हुए कभी भी देखे जा सकते हैं। यहां तक कि इनकी वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहा है। इन जानवरों की चपेट में आकर कई लोग घायल हो चुके हैं। अचानक ही किसी की गाड़ी के सामने छुट्टा जानवर आ जाता है। परिणाम स्वरूप वह जानवर गाड़ी से टकरा जाता है। वाहन में सवार लोग तो घायल होते ही हैं, वाहन की मरम्मत कराने में भी अच्छी खासी धनराशि खर्च हो जाती है।

कर देते हैं हमला

एस सिटी सोसायटी के गेट नंबर दो पर जमा हुए छुट्टा जानवर और आवारा पशु (गाय, सांड या कुत्ते) अचानक हमला कर देते हैं। इनका हमला इतना अप्रत्याशित होता है कि लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिलता। लोग घायल होकर प्राधिकरण को कोसते हुए निकल जाते हैं और अच्छी-खासी धनराशि अपने इलाज पर खर्च कर देते हैं।

प्राधिकरण से निजाद दिलाने की मांग

एस सिटी सहित आसपास की अन्य सोसायटियों के लोगों ने इन छुट्टा और आवारा जानवरों के खिलाफ सघन अभियान चलाने की मांग की है। उनका कहना है कि बिना ऐसे जानवरों के खिलाफ बिना सघन अभियान के सोसायटी क लोगों को स्थायी समाधान नहीं मिल सकता है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close