महोत्सवः नेफोवा फाउंडेशन के वृक्षारोपण महोत्सव में लोगों ने रोपे 1014 पौधे
पौधारोपण के बाद पौधों की देखभाल के लिए रोपने वालों ने शपथ भी ली
नोएडा। नेफोवा फॉउंडेशन ने रविवार को वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया। इस आयोजन में नेफोवा से जुड़े लोगों ने विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया। इसी के साथ ही नेफोवा ने अपने नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम जनता की थाली भी लगाया।
पाबंदी हटते ही पौधारोपण कार्यक्रम
नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना लॉकडाउन में सामूहिक कार्यक्रम पर पाबन्दी लग गई थी। अब वह बंदिशे धीरे-धीरे खत्म हो रही है। बंदिशे खत्म होते ही हमेशा की तरह नेफोवा फॉउंडेशन ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण महोत्सव मनाया। इसकी तैयारियां काफी समय से चल रही थी।
शनिवार को ही गड्ढे खोदवाए
रविवार को वृक्षारोपण करने से पहले अलग अलग क्षेत्र में शनिवार को ही पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदवा दिए गए थे।
कार्यक्रम की शुरुआत साइकिल रैली से
आज के कार्यक्रम की शुरुआत साइकिल रैली से हुई। साइकिल रैली चारमूर्ति से शुरू हुई। एक मूर्ति गोलचक्कर, रेयान स्कूल और निराला एस्टेट सोसाइटी के रास्ते नेफोवा ऑफिस पर वापस आकर समाप्त हुई। साइकिल रैली के मौके पर नेफोवा सदस्य सुखपाल सिंह तूर एवं विकास कटियार पौधे का रूप धारण कर हमारे जीवन में पेड़ पौधों के अहमियत के बारे में लोगों को जागरूक किया।
साइकिलिस्ट को पौधे दिए गए
साइकिल रैली में बड़ी संख्या में स्वैग टीम, साइक्लो क्रॉस टीम और एनईसीसी के सदस्यों ने सहयोग किया। सभी साइकिलिस्ट को नेफोवा ऑफिस पर जलपान और भेंट स्वरुप पौधा दिया गया।
आज के वृहद् वृक्षारोपण के तहत विभिन्न सोसाइटियों के आसपास वृक्षारोपण के लिए एक दिन पहले ही जगह चिन्हित कर गड्ढे खोदवाए गए थे। आज सभी जोन के सदस्यों को एक तय स्थान से पौधे बाँटे गए जिसे सदस्यों ने अपने अपने सोसाइटियों के आसपास लगाया।
पौधों के देखभाल की शपथ ली
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सोसाइटियों के आसपास 1014 पौधे लगाए गए। पौधे लगाने वाले सभी सदस्यों ने सभी पौधों के देखभाल के लिए शपथ पत्र भी भरा है। पौधों की सही देखभाल के लिए सभी सदस्यों को 2023 होली तक हर महीने पौधे के साथ एक सेल्फी नेफोवा को उपलब्ध करवानी है या टैग करते हुए फोटो ट्विटर/फेसबुक/Nefowa@gmail.com पर डालनी होगी।
वर्चुअल पेंटिंग कंपटीशन भी
वृक्षारोपण के साथ आज वर्चुअल पेंटिंग कम्पटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागियों को अपने घर पर प्रकृति से सम्बंधित पेंटिंग बना कर नेफोवा ऑफिस पर जमा करना है। पेंटिंग के विजेताओं की घोषणा 31-जुलाई को किया जाएगा और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
वृक्षारोपण महोत्सव में ये लोग थे शामिल
वृक्षारोपण महोत्सव को सफल बनाने के लिए विकास कटियार, दिनकर पांडे, भावना गौर, बरनाली महेला, सागर गुप्ता, शिप्रा गुप्ता, धर्मेन्द्र पांवार, राज़ कुमार, सुखपाल सिंह, देवेश चहल, दीपक गुप्ता, अमित सिंह, राकेश रंजन सहित विभिन्न सदस्यों ने दिन रात मेहनत कीl
जनता की थाली भी लगाई
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी नेफोवा की पांच रुपये प्रति प्लेट वाली जनता की थाली एकमूर्ति गोलचक्कर के पास लगाई गई। आज की जनता की थाली ग्रेनो वेस्ट के पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी निवासी विशाल अस्थाना के ओर से प्रायोजित था। पिछले हफ्ते उनके बेटे का जन्मदिन था जिसके ख़ुशी के उपलक्ष्य में आज के जनता की थाली को प्रायोजित किया था।
290 लोगों ने लिया छोले और चावल का आनंद
आज के थाली में छोले-चावल रखा गया था। आज 290 लोगों ने छोले चावल खाए। जनता की थाली का खाना बाँटने में श्यामा तिवारी, नेहा तिवारी, विकास तिवारी, प्रतीक गुप्ता, शीला खरे, अजय सिंह और आदर्श निगम ने सहयोग किया।