आवास समितियों के लैण्ड बैंक एवं निर्वाचन प्रक्रिया के ऑडिट के संबंध में दर्ज कराएं आपत्ति एवं शिकायतें
एसडीएम सदर ने नोटिस के जरिये आम लोगों को किया सूचित समितियों के नाम भी बताए
नोएडा। गौतमबुद्धनगर सदर के एसडीएम (उप जिलाधिकारी) अंकित कुमार ने आम लोगों को सूचिच किया है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ पीठ के बेल एप्लीकेशन नं. 14190 / 2021 में पारित आदेश दिनांक 30 मई 2022 के अनुपालन में उनकी अध्यक्षता में गठित राजस्व टीम ने जिला गौतमबुद्धनगर की आवास समितियों के लैण्ड बैंक आडिट एवं निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में ऑडिट की कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने जांच की जाने वाली सहकारी समितियों की सूची के संबंध में क्रमबद्ध बताया कि इनमें संदीप सहकारी आवास समिति लि0 गौतम बुद्ध नगर, एनटीपीसी सहकारी आवास समिति लि0 गाजियाबाद, विकास सहकारी आवास समिति लि0 गाजियाबाद, मित्र सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर, एनएसजी सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर, केन्द्रीय लोक निर्माण सहकारी आवास समिति लि0 निर्माण कुन्ज, पाकेट पी-4, बिल्डर्स एरिया ग्रेटर नोएडा शामिल हैं। इनके अलावा पुलिस सेवा सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर, आर्ल्ड फोर्सेस ऑफिसर्स सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर, एनसीपीपी सहकारी आवास समिति लि0 गाजियाबाद, दीवानी न्यायालय कर्मचारी सहकारी आवास समिति लि0 गौतम बुद्ध नगर, एनएफएल इम्प्लाइज सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर, गेल सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्ध नगर, विधि विहार सहकारी आवास समिति लि गौतम बुद्ध नगर, केन्द्रीय निर्माण विहार सहकारी आवास समिति लि0 गाजियाबाद, प्रतीक सहकारी आवास समिति लि गौतम बुद्ध नगर, सीसीएसई सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर भी शामिल हैं।
इनके अलावा मीडिया विलेज सहकारी आवास समिति लि0 ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर, लक्ष्य सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्ध नगर, केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्ध नगर, इण्डियन पेट्रोलियम एक्जीक्यूटिव सहकारी आवास समिति लि0 गौतमबुद्धनगर भी सम्मिलित हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि उपरोक्त समितियों के संबंध में इन समितियों के किसी भी आम सदस्य को कोई आपत्ति और शिकायत हो तो वे 4 सितंबर तक किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय कक्ष संख्या-118, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड, सूरजपुर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।