फिल्म सिटी से यमुना एक्सप्रेसवे को किया जाएगा सीधा कनेक्ट, यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में बड़ा फ़ैसला।
ग्रेटर नोएडा : यमुना विकास प्राधिकरण की 81वीं बोर्ड बैठक में फिल्म सिटी से यमुना एक्सप्रेसवे को सीधा कनेक्ट करने का फ़ैसला लिया गया है । इसको लेकर 75 मीटर चौड़ा एक स्पेशल इंटरचेंज बनाया जाएगा। जिससे फिल्म सिटी से जुड़े लोगों को बहुत फायदा होगा। यमुना एक्सप्रेसवे पर उतारने और चढ़ाने दोनों तरफ का रास्ता बनाया जाएंगे। इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े लोगों को भी फायदा होगा। क्योंकि इस इंटरचेंज के बनने के बाद फिल्म सिटी के लोग इस इंटरचेंज का और नोएडा एयरपोर्ट से जुड़े लोग दूसरे इंटरचेंज का प्रयोग कर पाएगे।
प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
विकास कार्य और बोर्ड बैठक को लेकर यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी । उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की फिल्म सिटी और यमुना एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ा जाएगा। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है और इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में मंजूरी भी मिल गई है। इस इंटरचेंज को बनाने की जिम्मेदारी एनएचएआई की होगी।
बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया कि टप्पल में अब अवैध निर्माण नहीं हो पाएगा। जिसको रोकने के लिए फैसला लिया गया है कि टप्पल में बची हुई पूरी जमीन को मास्टर प्लान से डेवल्प किया जाएगा। पूरी जमीन को यमुना विकास प्राधिकरण ई-डेवल्प करेगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। टप्पल में 2627 हैक्टेयर जमीन है। जिसको पूरे तरीके से यमुना प्राधिकरण डेवल्प करेगी।