×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

नामी ऑटो कम्पनी के वेयरहाउस में लगी आग, दमकलकर्मियों ने बचाई कई लोगों की जान

नोएडा : नोएडा के सेक्टर 88 स्थित एक वेयरहाउस के बाहर लगे ट्रांसफार्मर की आग ने ऑटो कम्पनी के वेयरहाउस को आग की चपेट में ले लिया । दमकलकर्मियों ने अपनी जान पर खेलते हुए कई कर्मचारियों को बाहर निकालकर उनकी जान पहुँचाई ।

नोएडा के थाना क्षेत्र के सेक्टर 88 में स्थित एक वेयरहाउस के बाहर लगे बिजली के ट्रांसफॉर्म से निकलने वाली चिंगारी के चलते वेयरहाउस में आग लग गई । कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया । वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी । सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पा लिया । फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समय रहते सूचना मिल गई थी,जिसके चलते वेयरहाउस में काम करने वाले सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया ।वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था । आग ऑटो कम्पनी हुंडई के वेयरहाउस में लगी थी ।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close