अवैध शराब के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार
दिल्ली में बिक्री के लिए मान्य विदेशी शराब मिली इनके पास से
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की तस्करी रोकने और अवैध शराब की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने का अभियान जारी है। यह अभियान जिले में संयुक्त रूप से आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर खासतौर दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पांच लोग अवैध शराब के साथ पकड़े गए। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया।
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक गौरव चन्द और उनकी टीम ने दिल्ली गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर कोंडली में दविश देकर वाहन बजाज ऑटो से 9 बोतल इवनिंग स्पेशल ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की। यह विदेशी शराब दिल्ली राज्य में विक्री के लिए है। अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त सर्वेश कुमार और जयवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक गौरव चन्द व रवि जायसवाल द्वारा कोंडली चेक पॉइंट से हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल से 6 बोतल बिग बॉस ब्राण्ड की विदेशी शराब बरामद हुई। इसके साथ दो अभियुक्त सतेंद्र सिंह और कोमल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक गौरव चन्द व पंकज सिंह चौहान द्वारा प्रकाश हलधर को 8 बोतल रॉयल स्टैग ब्राण्ड के विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। यह शराब भी दिल्ली राज्य में विक्री के लिए है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।