उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

क्रूज पर नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से धन ऐंठने वाले पांच गिरफ्तार, इंजीनियर का पद 50000, इलेक्ट्रशियन, गनमैन के अलग-अलग रेट

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर 58 थाना पुलिस ने बेरोजगार नौजवानों को नौकरी का झांसा देकर रकम ऐंठने के मामले में कॉल सेंटर संचालक अंकित और एक महिला सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नौकरी दिलाने के नाम पर यह लोग 25 से 50 हजार रुपये लेते थे।
फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से साधा जाता संपर्क
एडीसीपी नोएडा जोन, मनीष मिश्र ने बताया कि इस काम में लगे सभी लोग उच्च शिक्षित हैं। यह सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में फर्जी ढंग से कॉल सेंटर चलाते थे। बेरोजगारों से शिप में नौकरी दिलाने के नाम ठगा जाता था। विभिन्न वेबसाइट, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से बेरोजगारों को अपने जाल में फंसा लेते थे। उसके बाद अलग-अलग नौकरी जैसे सुपरवाइजर, गार्ड, इंजीनियर, गनमैन, हाउसकीपिंग, इलेक्ट्रीशियन आदि नौकरी का झांसा देकर वाट्सएप पर वीडियो कॉल के माध्यम से मीटिंग व इंटरव्यू करके फर्जी लैटर देते थे। उनके कोटक महिंद्रा बैंक में दो अकाउंट मिले हैं।
सेक्टर 62 में यथार्थ ग्रुप कंस्ट्रक्शन एवं फैक्लटी मैनेजमेंट नाम से कंपनी है। जो शिप(क्रूज) पर विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देते थे।
पचास हजार रुपये तक लेते ते पैसा
एडीसीपी मिश्रा ने बताया कि फर्जी लेटर बना कर मेडिकल कराने और एसटीसीडब्ल्यू, एसआईडी, सीडीसी के नाम पर बेरोजगार युवाओं से पैसे ऐंठते थे। ये 1 बेरोजगार से 50 हज़ार रुपये तक ऐंठ लेते थे।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। इनके पास से लैपटाप, आठ कंप्यूटर, मोहरें, यर्थात नाम से दो सिम, एआइई कार्ड, सीडीसी. पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज मिले हैं।
यह हुए हैं गिरफ्तार
पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर संचालक अंकित पुत्र रामबहादुर, जो उन्नाव जिले का रहने वाला है। इसके अलावा अरीबा पुत्री अहमद हुसैन, निवासी अमरोहा, यावेंद्र पुत्र रामपाल, दुर्गेश यादव, बादल पुत्र मूलचंद्र। जबकि आकाश और आकांक्षा पांडे फरार हैं।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close