×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नोएडा में मामूली कहासुनी बनी गोलीकांड की वजह, फॉर्च्यूनर सवार युवक गिरफ्तार !

नोएडा :  सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ सड़कों पर होने वाली मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, फॉर्च्यूनर कार में सवार एक युवक ने हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से एक युवक को गोली मार दी।

फॉर्च्यूनर में बैठे युवक ने पिस्टल से दूसरे युवक को मारी गोली

दरअसल सड़क पर कार सवार युवक और पैदल जा रहे एक व्यक्ति के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हॉक टॉक में बदल गई। मामला इतना बढ़ गया कि फॉर्च्यूनर सवार ने अचानक पिस्टल निकाल कर दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फॉर्च्यूनर गाड़ी और पिस्टल को किया गया जब्त

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी और पिस्टल को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि क्या यह फायरिंग आत्मरक्षा में की गई या गुस्से में आकर हमला किया गया। यह घटना एक बार फिर सड़कों पर बढ़ती असहिष्णुता और हथियारों के दुरुपयोग पर सवाल खड़े करती है।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close