नोएडा में रोडरेज : PRV पर तैनात कांस्टेबल से मारपीट के चार आरोपी पकड़े, सांसद की गाड़ी नहीं चलाता था कोई आरोपी
नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : PRV वाहन पर तैनात कांस्टेबल से रोडरेज के मामले में दबंग चार आरोपियों को सेक्टर 24 थाने के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन अटकलों से भी इन्कार किया है कि आरोपी एक युवक सांसद की गाड़ी का ड्राइवर है।
वाहन हटाने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, PRV VEHICLE (पुलिस रेस्पांस व्हीकल) पर तैनात कांस्टेबल रविवार की ड्यूटी के पश्चात ग्राम गिझौड़ की ओर जा रहा था। रास्ते में शिवकुमार पुत्र नरेंद्र यादव, दीपक पुत्र नरेंद्र यादव,-शिवम पुत्र नरेंद्र यादव और अनूप पुत्र राजू यादव के वाहन खड़े थे। कांस्टेबल ने जब वाहन रास्ते से हटाने के लिए कहा तो चारों दबंगों ने अपने वाहन हटाने से मना कर दिया। इस पर विवाद हो गया। आरोप है कि चारों दबंगों ने कांस्टेबल से दुर्व्यवहार किया और मारपीट की।
सांसद का ड्राइवर नहीं आरोपी
इस संबंध में कांस्टेबल ने चारों आरोपियों के विरुद्ध सेक्टर 24 थाने में मामला पंजीकृत कराया गया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया गया। खबरों में चल रहा था कि कांस्टेबल से मारपीट व बदसुलूकी करने वालों में एक सांसद महेश शर्मा की गाड़ी का ड्राइवर है, लेकिन पुलिस ने इससे इन्कार किया है।