crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

मुक्त कराईः नोएडा विकास प्राधिकरण का 32 अवैध फार्म हाउसों पर बुलडोजर, अरबों की भूमि मुक्त कराई

सभी फार्म हाउस हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में स्थित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बना लिए गए थे, किया जा रहा था व्यासायिक उपयोग

नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण ने एक्सप्रेस-वे के पास हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए 32 फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाकर कब्जे से मुक्त करा लिया। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत अरबों रुपये की बताई जा रही है।

किया जा रहा था व्यावसायिक उपयोग

जिन भू-माफियाओं ने नोएडा विकास प्राधिकरण की भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से फार्म हाउस बना लिया था वे इनका व्यावसायिक उपयोग कर रहे थे। यह कब्जा नोएडा विकास प्राधिकरण के वर्क सर्किल-9 के अंतर्गत किया गया था। मंगलवार को नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम ने भारी तादात में पुलिस बल के अवैध रूप से बने सभी फार्म हाउस को जमींदोज कर दिया और जमीन को कब्जे से मुक्त कराया लिया। इस अतिक्रमण विरोधी अभियान को छह डंपर, तीन बुलडोजर सहित सैकड़ों कर्मचारियों ने अंजाम दिया। अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत 32 अवैध रूप से बने फार्म हाउसों को ध्वस्त कर अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।

इन स्थानों पर चला अभियान

नोएडा विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने डूब क्षेत्रों छपरौली, सादुल्लापुर, मंगरौली, नगला नगली आदि क्षेत्रों के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा कर बना लिए गए फार्म हाउसों को जमींदोज कर कब्जा मुक्त कराया। इन्हें नोएडा विकास प्राधिकरण सहित सिंचाई विभाग, जिला प्रशासन ने कई बार स्वतः कब्जा हटा लेने का नोटिस भी दिया था लेकिन उन पर कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा था। यही कारण है कि उन्होंने अपना कब्जा नहीं हटाया।

लगातार जारी रहेगा अभियान

नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋतु माहेश्वरी ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि जिन लोगों ने अभी तक अपना अवैध कब्जा नहीं हटाया है वे खुद से हटा लें। अवैध कब्जा हटाने का यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा। अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close