×
उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

सरकारी कॉलेजों मे दाखिला दिलाने का दिलासा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने सरकारी एम.बी.बी.एस कॉलेजों मे दाखिला कराने के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले तीन इनामिय अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है। कब्जे से 19 लाख रूपये नगद, कुछ गहने, 6 मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए है।

नोएडा: सोमवार को नोएडा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी एम.बी.बी.एस कॉलेजों मे दाखिला कराने के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान नीरज कुमार सिहं उर्फ अजय अरूण पुत्र धनजंय सिहं निवासी ग्राम महादेवा औरंगाबाद बिहार, अभिषेक आनन्द उर्फ सुनील पुत्र अजीत कुमार निवासी पटना बिहार, मौ0 जुबेर उर्फ रिजोल हक पुत्र शेर मोहम्मद निवासी मालवीय नगर दिल्ली से की गयी है। अभियुक्तों के ऊपर 25-25 हजार के इनाम भी रखे गए थे। तीनो को नोएडा सेक्टर 62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 19 लाख रूपये नगद, 6 एंड्राइड मोबाइल फोन, 14 फोन कीपैड, एक पैन कार्ड, चार ए.टी.एम, एक आधार कार्ड और कुछ सोने चांदी के गहने बरामद हुए है।

कैसे करते थे ठगी

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग डी 247/4ए सेक्टर 63 नोएडा में कैरियर जंक्शन नाम से एक कम्पनी चला रहे थे जिसमे हम एम.बी.बी.एस के सरकारी कॉलेजों में दाखिला कराने के लिये जिन व्यक्तियो के बच्चे नीट परीक्षा पास करके कुछ नम्बरो से सरकारी कॉलेजों में एडमिशन न होने के कारण रह गये थे उन बच्चो का डाटा एकत्र कर फोन के माध्यम से उनको अपने संस्थान में बुलाते थे तथा उनको समझा बुझाकर अपनी बातो में फंसाकर ठगी करते थे। जो व्यक्ति हमारी बातो में आ जाता था उनके सरकारी एम.बी.बी.एस कॉलेज में दाखिला कराने के लिये हम उनसे 15 से 30 लाख रूपये नगद कैश तथा 20 प्रतिशत आनलाईन माध्यम से पैसे लेते थे। हम उन्हे कॉलेज में एडमिशन कराने का फर्जी एलाटमेन्ट लेटर तथा अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रदान करा दिया करते थे। एडमिशन के लिये हमने तारीख निश्चित कर दी थी जो नीट के माध्यम से फिक्स थी। जब उन्होने हमारे कहे अनुसार सारा भुगतान कर दिया था हमे पता था कि जब यह लोग एडमिशन के लिये कॉलेज में पहुँचेगे तो इनके एलाटमेन्ट लेटर फर्जी निकलेगे तो इन्हे कॉलेज से वापस कर दिया जायेगा। इस लिये हम लोग 19.12.2022 को सुबह ही अपना सारा सामान कम्पनी से समेट कर फरार हो गये थे। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close