×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

बुलंदशहर में गैंगस्टर का भाजपा में स्वागत, विधायक ने अपराधी को पार्टी में शामिल कराया, सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध

ग्रेटर नोएडा : बुलंशहर में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में एक गैंगस्टर का विधायक के साथ स्टेज पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक ने अपराधी को पार्टी में शामिल कराया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपराधी को पार्टी में शामिल होने का विरोध किया है।


राकेश हलपुरा बुलंदशहर के शिकारपुर का रहने वाला है और बुधवार को उसे बुलंदशहर के विधायक प्रदीप चौधरी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया गया है। राकेश हालपुरा शिकारपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुका है। उसके ऊपर बुलंदशहर के कई थानों में गंभीर अपराध की धाराओं में मुकदमें दर्ज़ है। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर के बीटा दो थाने में हत्या के एक मामले में उसके ऊपर मुकदमा दर्ज़ है। अपराधी पर कुल 18 मुकदमें दर्ज़ है।

ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी की थी जब्त
गाजियाबाद पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी प्रॉपर्टी जब्त की थी। बुलंशहर के जिलाध्यक्ष विकास चौहान और विधायक प्रदीप चौधरी ने बुधवार को बुलंदशहर में उसको पार्टी में शामिल कराया। एक अपराधी को बीजेपी में शामिल करने पर सोशल मीडिया पर लोग पार्टी के आला पदाधिकारियों से सवाल पूछ रहे है ।

जानिये, सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा
गैंगस्टर राकेश हलपुरा के पार्टी में शामिल करने पर ममता त्रिपाठी ने कहा है कि विधायक की मौजूदगी में अपराधी ने वाशिंग मशीन में आने का मन बनाया। अरुण कुमार यादव ने लिखा है कि जो कहते है कि माफियाओं को घुटनों पर lae दिया। उन्हीं की पार्टी गुंडों की भर्ती फूल मालाओं से कर रही है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close