Gaziabad News : लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक तेज करेंगे चुनाव अभियान, अखिलेश यादव भी करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रैली
गाजियाबाद न्यूज : गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होगा। इससे पहले सभी पार्ट्रियां जीत को लेकर कड़ी मेहनत कर रही है। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने कई नामों की सूची भेजी है, जिनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य शामिल हैं।
गाजियाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा ने बताया कि चुनाव से पहले शहर में र्वजनिक रैलियों और रोड शो कराने की मांग वरिष्ठ नेताओं से की गई है। स्टार प्रचारक 15 अप्रैल के बाद गाजियाबाद पहुंचेंगे। ये कार्यक्रम चुनाव की तारीख के करीब आयोजित किए जाएंगे और मतदाताओं पर अधिक स्थायी प्रभाव डालेंगे। अपनी ओर से हम व्यस्त प्रचार और घर-घर जाकर प्रचार और सार्वजनिक बैठकों में लगे हुए हैं। गाजियाबाद जिले में चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। डॉली शर्मा ने बताया कि
2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान डॉली शर्मा के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो किया था। इस साल जनवरी में, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गाजियाबाद के लोनी से अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली तो उन्हें भारी समर्थन मिला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो और रैलियां आयोजित करने के लिए अपने कई स्टार प्रचारक आ चुके हे। जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शामिल है। बताया कि अतुल गर्ग को भाजपा ने टिकट दिया है।