Gaziabad: व्यापारियों ने सर मुड़वाकर थाने के सामने किया घेराव, कहा- मुकदमा वापस लो वरना…
![](https://federalbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250217-WA0061-780x470.jpg)
गाजियाबाद : शालीमार गार्डन में व्यापारियों ने पंजाबी ढाबा के मालिक सुभाष, पार्षद सरदार सिंह भाटी और पूर्व पार्षद कालीचरण के खिलाफ सर मुड़वाकर और अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन जारी किया है।
उनका आरोप है कि पुलिस ने बिना जांच के एफआईआर दर्ज किया हैं जब तक मुकदमा वापस नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा ।
उनका कहना है कि पुलिस ने दो दिन पहले शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक निवाड़ी सुनीता उपाध्याय की तहरीर पर उनके खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।
व्यापारियों का कहना है कि ढाबा संचालक और पार्षद पर लगाए आरोप झूठे हैं। कहा कि पुलिस ने बिना जांच के मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने मुकदमा वापस लेने की मांग की है। केस खत्म न करने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। उनके इस मांग के बाद थाना प्रभारी ने कहा मुकदमा वापस लिया जाएगा ।