×
Uncategorizedउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Ghaziabad News: बुजुर्ग लोगों को सम्मोहित कर नगदी व जेवरात लूटने वाले गिरोह का ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने किया खुलासा, ये बड़ी वारदातें कबूली

ग़ज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश की ग़ज़ियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बुजुर्ग लोगों को सम्मोहित कर नगदी और जेवरात लूट लेते थे। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा महिलाओं व बुजुर्गों को अपनी बातों में फंसा कर सम्मोहित करके धोखाधड़ी करने के साथ आभूषण व नगदी लूटने वाले गिरोह के चार अंतर राज्य अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से लुटे हुए आभूषण भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं। ये जेवरात थाना विजयनगर, इंदिरापुरम, मोदीनगर और अलग-अलग थानों में बुजुर्ग लोगों को सम्मोहित करके लूटे गए थे।

आरोपी आबिद मेरठ के परीक्षितगढ़ का रहने वाला है। सके अन्य तीन साथी सैफ, खालिक और फुरकान उत्तराखंड के रहने वाले हैं। सभी पर पांच अलग राज्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और हरियाणा में कई मुकदमें दर्ज़ है।

गैंग के ये लोग भी वारदात में होते थे शामिल

खुर्शीद, आमिर, बादशाह, गुलरभोज और शहजाद भी इनके साथ मिलकर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया करते थे। ये सभी फरार चल रहे है।

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close