×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में घर बनाने का सुनहरा मौका, आवासीय भूखंड योजना में आवेदन करने की तिथि 10 दिन आगे बढ़ी, जल्द करें आवेदन

आवासीय भूखंड योजना में आवेदन करने की तिथि 10 दिन आगे बढ़ा दी गयी है। अगर आप योजना में आवेदन करने के इच्छुक है तो जानिए किस तारीख तक कर सकते है आवेदन।

ग्रेटर नोएडा: अगर आप ग्रेटर नोएडा के आवासीय भूखंड (प्लॉट) योजना में अभी तक आवेदन नहीं कर पाए है, तो आपके लिए एक खुशखबरी आयी है। प्राधिकरण ने आवेदन की तिथि 10 दिन आगे बढ़ा दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर संपत्ति विभाग ने 20 जनवरी को आवासीय भूखंड योजना लॉन्च की थी। प्राधिकरण के सीईओ आनंद वर्धन ने बताया इस योजना में 162 वर्ग मीटर से लेकर 738 वर्ग मीटर तक के प्लॉट शामिल किये गए है। इस योजना में 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए थे और 3 फरवरी तक आवेदन करा सकते थे। पर अब यह तिथि 10 दिन आगे बढ़ा कर 13 फरवरी तक कर दी गयी है। जो लोग पहले आवासीय भूखंड योजना में आवेदन नहीं कर पाए थे उनको सुनहरा मौका मिला है योजना में आवेदन करने का। अब आवेदन के इच्छुक लोग 13 फरवरी तक पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण शुल्क 17 फरवरी तक जमा कर सकते है और डॉक्यूमेंट जमा करने की तिथि 20 फरवरी तक कर दी गयी है। इस योजना में प्लॉट का रिज़र्व प्राइस 34 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर से लेकर 43 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर तक होगा। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ऑफिसियल वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close