×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

बायर्स के लिए अच्छी खबर : सेक्टर 119 में एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी में 75 फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई, 315 को मिलेगा मालिकाना हक

नोएडा (Federal bharat news): नोएडा विकास प्राधिकरण की सख्ती का असर अब दिखाई देने लगा है। सेक्टर 119 में स्थित एल्डिको इन्फास्ट्रक्चर एंड प्रोपर्टीज लिमिटेड की सोसाइटी  एल्डिको आमंत्रण में शनिवार को आयोजित रजिस्ट्री कैंप में 75 फ्लैट बायर्स के पक्ष में रजिस्ट्री की गई। संपूर्ण बकाया राशि जमा कराने पर बिल्डर को 315 फ्लैट्स की रजिस्ट्री की अनुमति दी गई है।
बिल्डर ने कराया पूर्ण बकाया जमा
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम के निर्देश पर शनिवार को एल्डिको इन्फास्ट्रक्चर एण्ड प्रोपर्टीज को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखंड जीएच-3, सी की एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के परिसर में रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया। इस प्रोजेक्ट में बिल्डर ने पूर्ण बकाया राशि जमा करा दी है। इसके बाद बिल्डर को OC और CC (क्लीयरेंस सर्टिफिकेट) जारी कर दिया गया। इससे सोसाइटी में शेष बचे 315 फ्लैट्स की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया। पहले दिन कैंप में 75 फ्लैट बायर्स के पक्ष में रजिस्ट्री की गई। रजिस्ट्री कैंप में रजिस्ट्री कार्यालय के तीनों सर्किल के उप निबंधक पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे
अभी भी अधर में हजारों रजिस्ट्रियां
उल्लेखनीय है बिल्डरों द्वारा प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं करने के कारण पूरे जिले में 10 हजार से अधिक रजिस्ट्रियां अभी भी अधर में लटकी हुईं हैं। इससे सरकार को भी राजस्व का लगभग 1311 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। अकेले नोएडा विकास प्राधिकरण का बिल्डरों पर 10 हजार करोड़ से अधिक बकाया है। बिल्डर्स द्वारा बकाया नहीं चुकाने पर OC और CC (क्लीयरेंस सर्टिफिकेट) जारी नहीं किया जा रहा है। इसलिए रजिस्ट्रियों का रास्ता भी साफ नहीं है। जिन बिल्डरों ने बकाया की राशि को जमा करा दिया है अथवा आंशिक राशि जमा कराई है, उन्हें सीसी जारी कर दिया गया और कुछ की रजिस्ट्रियां का रास्ता साफ भी हुआ है।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close