पेंशनरों के लिए अच्छी खबरः अब बिना कोषागार में उपस्थित हुए जमा कर सकते हैं अपना जीवित प्रमाण पत्र
ऑनलाइन के जरिये कोषागार में जमा करा सकते हैं जीवित प्रमाण पत्र, पेंशनरों को एक वर्ष में केवल एक बार ही प्रस्तुत करना होगा जीवित प्रमाण पत्र
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। उनके लिए अच्छी सूचना यह है कि उन्हें अब बिना कोषागार में उपस्थित हुए ही वे अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। उन्हें ऐसा करने की सुविधा ऑनलाइन दी गई है। उन्हें एक वर्ष में केवल एक बार ही जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पेंशनरों द्वारा वर्ष में एक बार जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में प्रस्तुत किए जाने की व्यवस्था को और सरल बना दिया है।
व्यवस्था में संशोधन
उन्होंने बताया कि पहले प्रचलित नवंबर एवं दिसंबर महीने में जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने की व्यवस्था को संशोधित कर दिया है। अब वर्ष में एक बार किसी भी पेंशनर द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है जो अगले वर्ष तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोषागार में उपस्थित हुए बिना भी किसी भी पेंशनर द्वारा अपना जीवित प्रमाण पत्र, बैंक, डाक द्वारा (पोस्ट इंफो ऐप के माध्यम से), उमंग ऐप या जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से भी कोषागार को प्रेषित किया जा सकता हैं, जो अगले 1 वर्ष तक प्रभावी रहेगा।
किसी भी महीने में जमा करने की सुविधा
उन्होंने बताया कि यदि कोई पेंशनर उपरोक्त संसाधनों का प्रयोग नहीं करता है तो वह वर्ष के किसी भी माह में अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में प्रस्तुत कर सकता है, जो प्रस्तुत किए जाने की तिथि से एक वर्ष तक मान्य रहेगा।
पेंशनरों से की अपील
उन्होंने गौतमबुद्ध नगर जिले के पेंशनरों से अपील की है कि वे अपना जीवित प्रमाण पत्र किसी भी माध्यम से वर्ष में केवल एक ही बार प्रस्तुत करें।