उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ

नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी, मेट्रो हॉस्पिटल ने शुरू किया मेट्रो स्मार्ट हेल्थ क्लब

नोएडा: उत्तर भारत के लीडिंग अस्पतालों में शामिल मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा ने आज अपना बहुप्रतीक्षित मेट्रो स्मार्ट हेल्थ क्लब शुरू कर दिया है. इसका मकसद लोगों के बीच अलग-अलग माध्यमों जैसे स्क्रीनिंग्स, अवेयरनेस टॉक, सपोर्ट ग्रुप, सोशल गैदरिंग, हेल्थ व लाइफस्टाइल टिप्स के जरिए हेल्थ अवेयरनेस बढ़ाना है.

नोएडा की अलग-अलग सोसाइटी के आरडब्ल्यूए और सीनियर सिटिजंस की मौजूदगी में इस हेल्थ क्लब का अनावरण किया गया. इस मौके पर मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर डॉक्टर समीर गुप्ता और डॉक्टर सोनिया लाल गुप्ता मौजूद रहे. ये कार्यक्रम काफी अच्छा रहा जिसमें 120 से ज्यादा लोग शामिल हुए जिनमें नोएडा की जनता को रिप्रेजेंट करने वाली अलग-अलग रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लोग, सीनियर सिटीजन क्लब और अन्य एसोसिएशन के लोग भी मौजूद रहे.

मेट्रो स्मार्ट हेल्थ क्लब अपने सभी सदस्यों को विशेष लाभ देता है. इस मेट्रो स्मार्ट हेल्थ क्लब का मुख्य उद्देश्य विभिन्न आरडब्ल्यूए और क्लबों के सहयोग से नियमित आधार पर विभिन्न हेल्थ टॉक, हेल्थ सेशन, फ्री हेल्थ चेकअप कैंप, बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग आदि देना है.

मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर डॉक्टर समीर गुप्ता ने इस मौके पर कहा, ”हमारी मकसद लोकल लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा पहुंच में अंतर को पाटना है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास मेडिकल इंश्योरेंस या हेल्थ कवर नहीं है. मेट्रो स्मार्ट हेल्थ क्लब शुरू करने का हमारा उद्देश्य हेल्थ केयर के लिए लोगों में जागरूकता को बढ़ावा देना है. हम चाहते हैं कि हमारे मेंबर मॉडर्न लाइफस्टाइल को लेकर सतर्क रहें, सेल्फ हेल्थ अवेयरनेस पर ध्यान दें ताकि उन्हें कम से कम मेडिकल हेल्प की जरूरत पड़े.”

मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की डायरेक्टर डॉक्टर सोनिया लाल ने पब्लिक हेल्थ अवेयरनेस को लेकर की गई इस पहल पर कहा, ”हमारा फोकस हमेशा इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की हेल्थ केयर देने का रहा है. मेट्रो स्मार्ट हेल्थ क्लब के जरिए हमारा मकसद है कि स्वस्थ लाइफ के लिए रेगुलर और टाइमली डायग्नोसिस होता रहे. हमारे अनुभवी और क्वालिफाइड डॉक्टरों ने पहले से ही अपने संबंधित क्षेत्रों में शानदार काम किया है और अब वो ज्यादा लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित हैं.”

मेट्रो अस्पताल में एडवांस सुविधाएं हैं, यहां स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर व तकनीक है जिसकी मदद से मरीजों को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की सर्विस दी जाती है. इस हेल्थ क्लब की लॉन्चिंग से लोगों को प्राइमरी लेवल पर ही अपनी परेशानियों को समझने और परामर्श लेने का मौका मिलेगा.

एडवांसमेंट और बेहतर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के कारण इमरजेंसी की स्थिति में मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा तक पहुंचना आस-पास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए अब आसान हो गया है. इससे तुरंत मरीज को इलाज मिल पाता है, साथ ही कम खर्च में यहां वर्ल्ड क्लास एक्सपर्ट और इंटरनेशलन लेवल की सुविधाएं मिलती हैं.

मेट्रो स्मार्ट हेल्थ क्लब सभी वर्गों के लोगों के लिए क्वालिटी हेल्थ सर्विस मुहैया कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जहां स्थानीय लोगों की जिंदगी को बेहतर करने के लिए सर्विस दी जाती है.

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close