वकीलों पर लाठीचार्ज पर सरकार गंभीर, जांच के लिए बनाई कमेटी, रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
नोएडा: वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध पर आज उत्तरप्रदेश के कई जिलों में आंदोलन को देखते हुए सरकार ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए एक कमेटी बना दी है। ये कमेटी सरकार को जांच कर रिपोर्ट देगी, जिसके बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
महिला वकील समेत तीन लोगों पर सिपाही द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के विरोध में मंगलवार को वकीलों ने हापुड़ तहसील के सामने सड़क जाम कर दी थी। वकीलों के जाम को खुलवाने के लिए पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया था, जिसमें कई वकील घायल हो गए थे। बार कॉउन्सिल की अपील पर बुधवार को उत्तरप्रदेश के कई जिलों में वकील हड़ताल पर रहे। वकीलों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुक़दमा लिखने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी।
बुधवार को उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सहित कई संगठन काम से दूर रहे।
सरकार ने बनाई जांच समिति
मेरठ की कमिश्नर की अध्यक्षता में आईजी मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद जांच कमेटी के सदस्य होंगे। एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट सरकार को देनी है। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सरकार करेगी।