ग्रेटर नोएडा की खबर :सुधरने को नहीं तैयार सरकारी टीचर, सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी का शिक्षकों ने किया विरोध, योगी सरकार ये कार्रवाई करने की तैयारी में
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश सरकार के ऑनलाइन हाजिरी लगाने के फैसले के विरोध में गौतमबुद्धनगर के सरकारी स्कूलों में सोमवार को पहले दिन कामकाज ठप रहा। सरकार के आदेश का ठेंगा दिखाते हुए शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया और काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज़ जताया।
सरकार ने हर जिले से माँगा विरोध करने वाले शिक्षकों का डाटा
उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी कीमत पर इस फैसले को वापस लेने को तैयार नहीं है। सरकार ने विरोध करने वाले शिक्षकों का डाटा हर जिले से माँगा है। बीएसए को लिस्ट तैयार करने को कहा गया है।
देवला के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों ने नहीं लगायी हाजिरी
बिसरख के देवला के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों ने पहले दिन ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगायी। आदेश के बाद भी शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी लगाने को तैयार नहीं हुए। सरकार के आदेश को ठेंगा लगाते हुए शिक्षकों ने शिक्षण कार्य भी नहीं किया।
क्या कहते है बीएसए
बीएसए का कहना है कि जिन शिक्षकों ने हाजिरी नहीं लगायी है। उनका एक दिन का वेतन काटा जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।