उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

Greater Noida: आजादी के बाद जेवर एयरपोर्ट के पास बनने वाले पहले राजकीय कन्या महाविद्यालय के लिए हुआ भूमि—पूजन, 18 माह में होगा तैयार

नए साल पर जेवर विधानसभा को मिला कन्या महाविद्यालय का तोहफा मिला है। आजादी के बाद पहली बार दनकौर क्षेत्र को राजकीय कन्या महाविद्यालय मिला है। जिसकी बिल्डिंग के लिए सोमवार को भूमि पूजन हुआ। यह राजकीय कन्या महाविद्यालय 11 करोड रुपए की लागत से 18 माह में बनकर तैयार होगा। महाविद्यालय बनकर तैयार होने के बाद छात्राओं को काफी फायदा होगा।

16 अक्टूबर 2019 को 19वीं इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में दनकौर के दौला रजपुरा गांव में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज के निर्माण के संबंध में स्वीकृति दी गई। लेकिन विभागों के आपसी टकराव की वजह से राजकीय कन्या महाविद्यालय निरस्त होने की स्थिति तक पहुंच गया था। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि निरंतर प्रयास के कारण आज इस राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन हुआ। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत यह राजकीय कन्या महाविद्यालय 11 करोड रुपए की धनराशि से 18 माह में बनकर तैयार होगा। साथ ही यह महाविद्यालय छात्राओं की शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि यूपी और जेवर में विकास की जो बयार बह रही है, उसने तत्कालीन सरकारों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने आम आदमी की जरूरत से जुड़ी योजनाओं को लागू किया है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम आने वाली पीढि़यों के भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खुलना आस-पास व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। साथ ही स्थानीय छात्राएं इसका पूरा लाभ उठाएंगी तथा पास में ही बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा। विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी जेवर विधानसभा में कोई भी डिग्री कॉलेज नहीं था। बता दें कि, जेवर में एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट से इसी साल फ्लाइट उड़नी शुरू हो जाएंगी।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close