Greater Noida Big Breaking : मोटो जीपी रेस के विरोध में किसानों ने शुरू किया धरना, लप्पू सा सचिन कहने वाली महिला ने अब यमुना प्राधिकरण को कहा लप्पू सा प्राधिकरण, देखें वीडियो
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बुद्ध सर्किट स्पोर्ट्स सिटी में होने वाली मोटो जीपी रेस के विरोध में किसान उतर गए है। किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ धरना शुरू करते हुए रेस का विरोध किया है।
ग्रेटर नोएडा के अड्डा गुजरान गांव में मोटो जीपी रेस के विरोध में अब किसान एकता संघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी बैठ गए हैं। इस मौके पर लप्पू सा सचिन कहने वाली महिला ने अब यमुना प्राधिकरण को लप्पू सा प्राधिकरण कहा है। महिला मिथलेश भाटी का सोशल मीडिया पर धरने को सम्बोधित करते हुए वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है।
धरने को सम्बोधित करते हुए किसानों ने कहा कि अभी हमारा 64 परसेंट का मुआवजा नहीं मिला है, हमारी जमीन आ गई है लेकिन हमें मुआवजा नहीं दिया गया है। किसानों के बीच पहुंची लप्पू सा सचिन कहने वाली मिथिलेश भाटी ने अब ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण को लप्पू सा प्राधिकरण कहा है।