Greater Noida Breaking : रिश्वत कांड में खाकी पर दाग, पुलिस कमिश्नर ने आरक्षी को किया बर्खास्त, दरोगा निलंबित और थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच के आदेश
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश सरकार की स्वच्छ छवि को धूमिल करने वाले गौतमबुद्धनगर के कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर का डंडा चला है। एक लाख की रिश्वतकांड में आरक्षी को बर्खाश्त कर दिया गया है, जबकि दरोगा के निलंबन के आदेश जारी किये गए है। पूरे मामले में रबूपुरा के थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच के आदेश दिए गए है।
आरक्षी अंकित बालियान तैनाती थाना रबूपुरा में तैनात है। करीब तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर एक लाख की रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हो रहा था। पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी को जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान वीडियो ठीक निकला और अंकित को पुलिस सेवा से बर्खाश्त कर दिया गया है।
बीटा थाने पर मुकदमा दर्ज़
आरक्षी अंकित बालियान द्वारा पीडित से एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है एवं पैसे नहीं देने पर मुकदमे में वांछित करने की धमकी दी जा रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया गया है। आरक्षी अंकित बालियान को डीसीपी,ग्रेटर नोएडाकी रिपोर्ट पर पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया है। विवेचक विमलेश को भी निलंबित किया गया है एवं प्रभारी निरीक्षक रबूपुरा के विरुद्ध सम्पूर्ण प्रकरण की प्रारम्भिक जांच करायी जा रही है।