Greater Noida Hindi News: राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का मंत्री ने लिया जायजा
12 जुलाई से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में शुरू है प्रतियोगिता, 16 जुलाई तक चलेगी, 20 देशों के खिलाड़ी हैं शामिल
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का युवा कल्याण एवं खेलकूद विभाग के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जायजा लिया। इस प्रतियोगिता में 20 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
16 जुलाई तक चलेगी प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता 12 जुलाई से ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित की गई है। चैंपियनशिप की यह प्रतियोगिता 16 जुलाई तक चलेगी। युवा कल्याण एवं खेलकूद विभाग के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आज शुक्रवार को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में पहुंचकर चैंपियनशिप प्रतियोगिता का जायजा लिया।
20 देशों के खिलाड़ी ले रहे भाग
राष्ट्रकुल मंडल भारोत्तोलन की इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 20 विभिन्न देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। राज्यमंत्री गिरीश यादव ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित तो किया ही उन्होंने सभी 20 देशों से आए हुए खिलाड़ियों को उत्साहित किया। वे राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप की 110 किलो भार वर्ग की प्रतियोगिता में मौजूद थे।