×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida Hindi News: रेलवे ट्रैक पर पानी भरा पानी, दादरी रेलवे स्टेशन पर रोकी गई जम्मूतवी एक्स्प्रेस

यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया, हुई बेहद परेशानी, माइक से पुलिस ने की घोषणा कि ट्रेन अब आगे नहीं जाएगी, यह इस ट्रेन का आखिरी स्टेशन है

ग्रेटर नोएडा। उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में हो रही बारिश की सीधा असर यहां गौतमबुद्ध नगर जिले में भी पड़ा है। यहां रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण ग्रेटर नोएडा के दादरी रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया। ट्रेन से यात्रियों को उतारकर बकायदा माइक से पुलिस ने घोषणा की कि अब यह ट्रेन आगे नहीं जाएगी। यह ट्रेन का आखिरी स्टेशन है।

 

 

पानी भरने से रेलवे ट्रैक बाधित

यह ट्रेन टाटानगर से जम्मूतवी जा रही थी। तेज बारिश होने से दिल्ली-पंजाब रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। इससे ट्रेनों का आवागमन  बाधित हुआ है। इस ट्रेन से यात्रियों को अलीगढ़, खुर्जा, दादरी रेलवे स्टेशनों पर उतारकर बसों और ओला कैब के जरिये दिल्ली के लिए यात्रियों को भेजा गया।

यात्रियों को हुई असुविधा

विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को उतारकर अन्य साधनों दिल्ली और उनके गंतव्य को भेजे जाने से रेलयात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। खासतौर से महिलाओं, बच्चों को वृद्ध यात्रियों को। इन रेलवे स्टेशनों पर पुलिस अधिकारियों ने माइक के जरिये यात्रियों को सचेत किया कि वे ट्रेन से उतर जाएं, यह ट्रेन अब आगे नहीं जाएगी। पुलिस अधिकारी माइक के जरिये कह रहे थे कि यह ट्रेन का आखिरी स्टेशन है। सभी यात्री यहीं उतर जाएं। कोई भी ट्रेन में न रहे, क्योंकि यह ट्रेन आगे नहीं जाएगी।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close