उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यवाराणसी

हर हर महादेव के जयघोष के साथ पीएम मोदी ने काशी में स्टेडियम का किया शिलान्यास, कहा जो खेलेगा, वही खिलेगा…

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनेसंसदीय क्षेत्र काशी में क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, सुनील गावस्कर भी मौजूद रहे। क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास से काशी के लोग बेहद गदगद दिखे।

प्रधानमंत्री ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे।उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम कोमहादेव का वरदान बताया और कहा कि वाराणसी में नहीं बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए यह क्रिकेट स्टेडियम एक नया अध्याय लेकर आएगा।

हर-हर महादेव से की भाषण की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की और कहा कि फिर आवे क मौका मिलल हौ। उसके बाद उन्होंने हर हर महादेव का नारा लगाया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में 30 हजार से ज्यादा लोग एक साथ मैच देख सकते हैं। स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेले जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्टेडियम पूर्वांचल के लिए चमकता सितारा होगा। आज पूरी दुनिया क्रिकेट के जरिए भारत से जुड़ रही है। नए-नए देश क्रिकेट खेलने आ रहे हैं जिससे क्रिकेट और ज्यादा बड़ा हो रहा है। आने वाले समय में क्रिकेट प्रेमियों की संख्या भी ज्यादा हो जाएगी। उस समय ये स्टेडियम जगह की कमी को पूरा करेगा और एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। पूर्वांचल के लोगों को इससे मदद मिलेगी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close