आगराउत्तर प्रदेशलखनऊ

गुटखा कारोबारियों के 22 ठिकानों पर जीएसटी के छापे

कर्मचारियों के कंप्यूटर, लैपटाप आदि को छापेमार टीम ने कब्जे में लिया

लखनऊ। माल एवं सेवाकर विभाग (जीएसटी) ने आगरा में कर चोरी के आरोप में बड़े गुटखा कारोबारियों के के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। जिन गुटखा कारोबारियों के यहां जीएसटी ने छापेमारी की उनमें राज श्री, गोल्ड मोहर, विमल आदि शामिल हैं।

जीएसटी की टीमों ने एक साथ सरीन एंड सरीन के पांच ठिकानों सहित विमल और राजश्री पान मसाला विक्रेताओं के 22 ठिकानों पर छापे मारे। सभी ठिकानों पर छापामार दल में शामिल अधिकारी पत्रावलियों की जांच में जुटे हैं। उनके दस्तावेज खंगाल जा रहे हैं।

जीएसटी की छापामार टीमों ने जब गोल्ड मोहर गुटखा की फैक्टरी और गोदाम पर छापे मारे तो आसपास के बाजारों और कारखानों में हड़कंप मच गया। टीमों ने शहर के फ्रीगंज स्थित गोदाम के अलावा गांवों अछनेरा, रायभा, पिनाहट में स्थित गोदामों और दुकानों पर छापे मारे।

पत्रावलियों, माल और लेनदेन की जांच के साथ ही इनके मालिकों से भी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि कर चोरी और कारोबार का टर्नओवर कम दिखाने आदि की शिकायतें मिलने के बाद गुटखा कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे गए। कई ठिकानों पर कर्मचारियों के फोन और कंप्यूटर-लैपटॉप भी अधिकारियों ने अपने कब्जे में लिए। छापामार दल में शामिल सूत्रों का कहना है कि जांच में काफी समय लगेगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close